न्यूज डेस्क: विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का उद्घाटन कर दिया है। बिहार देश के उन 12 राज्यों में शामिल हो जाएगा, जहां मेट्रो संचालित हो रही हैं।
मेट्रो की सूची में शामिल हुआ पटना
बिहार के लोगों का भी सपना अब हकीकत में बदल गया। जी हां बिहार की राजधानी में पटना में मेट्रो सेवा का संचालन शुरू हुआ। अब पटना भी मेट्रो शहर के सूची में शामिल हो गया है। पटना में मेट्रो सेवा की शुरुआत के साथ बिहार देश का 12वां मेट्रो राज्य बन गया है। मेट्रो का परिचालन शुरू होने से पटना वासियों में उत्साह का माहौल है। लोगों में खुशी है।जो मेट्रो दिल्ली – कोलकाता में दौड़ती थी अब वो बिहार की राजधानी में भी दौर रही है।
15 रुपए से शुरू है किराया
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसे पटना मेट्रो की सेवा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पहले चरण में ब्लू लाइन मेट्रो चार स्टेशनों के बीच चलेगी। ये पाटलिपुत्र ISBT से, जीरो माइल होते हुए भूतनाथ के बीच सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। पटना मेट्रो किराया 15 रुपये से शुरू होगा। पटना देश का 24वां ऐसा शहर बन गया है, जो मेट्रो नेटवर्क से जुड़ा है। सीएम नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र बस डिपो से इसे हरी झंडी दिखाई। 4.3 किलोमीटर के इस मेट्रो रूट में एक से दूसरे स्टेशन के बीच जाने पर न्यूनतम 15 रुपये और पूरे मेट्रो रूट का किराया 30 रुपये होगा। मेट्रो पूरे दिन भर में 40 से 42 चक्कर लगाएगी।
लोकप्रिय पेंटिंग से है सजा मेट्रो
पटना मेट्रो के कोच बिहार की लोकप्रिय कला मधुबनी पेटिंग पर आधारित हैं। जिसके पारंपरिक पैटर्न डिब्बों से लेकर मेट्रो स्टेशन पर दिखाई देगी। वहीं मेट्रो स्टेशनों को भी बहुत ही आकर्षक तरीकों से सजाया गया है। न्यू आईएसबीटी स्टेशन की दीवारों पर पटना कलम शैली में नदी के घाट पर पहुंचती नाव की तस्वीर बनाई गई है। पृष्ठभूमि में घाट के किनारे मंदिरों की श्रृंखला है। इसी तरह, जीरो माइल और भूतनाथ रोड स्टेशनों के पिलरों पर फूलों की भित्ति चित्रकारी से स्टेशनों को आकर्षक बनाया गया है।
एक मेट्रो ट्रेन में अधिकतम 900 यात्री सवार हो सकेंगे। माना जा रहा है कि व्यस्ततम समय में मेट्रो सेवा काफी फायदेमंद साबित होगी।
13,925 करोड़ रुपये की लागत से बना
पटना मेट्रो को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। पीएम मोदी ने 17 फरवरी 2019 को पहले मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी। इसके लिए पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन (Patna Metro Rail Corporation Limited) बनाया गया. दिल्ली मेट्रो (DMRC) को पटना मेट्रो के लिए सलाहकार बनाया गया। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत करीब 13,925 करोड़ रुपये है। बिहार सरकार के अलावा केंद्र औऱ जापन इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी (JICA) ने भी इसके लिए वित्तीय सहायता दी है।
