बिहार कांग्रेस के X हैंडल से शेयर किए गए AI जेनेरेटेड वीडियो की तस्वीर।
न्यूज डेस्क : बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति माहौल गरम होता जा रहा है।
कांग्रेस ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी और अब पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन का वीडियो पोस्ट किया है।
36 सेकंड का वीडियो

36 सेकेंड के AI जेनेरेटेड वीडियो में पीएम मोदी से मिलते शख्स और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलती जुलती महिला को दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- “साहब के सपनों में आईं मां। देखिए रोचक संवाद।“
AI वीडियो में क्या है
AI से बने इस वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी को सोते हुए दिखाया गया है। तभी सपने में उनकी मां हीराबेन आती हैं और उन्हें उनकी राजनीति पर डांटती हैं।
वीडियो में हीराबेन कहती हैं, “अरे बेटा, पहले तो तुम ने मुझे नोट बंदी की लंबी लाइन में खड़ा किया। अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर से बिहार में नौटंकी करने की कोशिश कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।
बीजेपी के एक्स हैंडल से री-पोस्ट

बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा अब नकली वीडियो के जरिए अपमान किया जा रहा है। कांग्रेस ने पीएम मोदी जी की स्वर्गवासी माताजी का बार-बार अपमान करने की कसम खा ली है।
कांग्रेस ‘गालियों’ की कांग्रेस बन गई

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस वीडियो को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर पीएम मोदी की मां का अपमान कर रही है। यह अब गांधी की कांग्रेस नहीं रही, यह ‘गालियों’ कांग्रेस बन गई है।

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस को इस वीडियो को लेकर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी की मां, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनका अपमान किया है। कांग्रेस के नेताओं को इस वीडियो के लिए माफी मांगनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं। जैसे उनकी मां नकली है, वैसे ही दूसरों की मां का सम्मान भी नहीं कर सकते। इस तरह से AI वीडियो बनाना बहुत गलत है। इसके लिए कांग्रेस को सामाजिक और कानूनी रूप से सजा मिलनी चाहिए। इन पर फ्रॉड का केस होना चाहिए और जांच होनी चाहिए।
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी नीचता के अंतिम पायदान पर पहुंच गई है। पीएम की दिवंगत माता का AI वीडियो जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस को मां-बेटे की भावनाओं की कोई कद्र नहीं है।
कैसे शुरू हुआ यह मामला
दरअसल दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए बनाए गए स्वागत मंच से पीएम मोदी को गाली दी गई।पुलिस ने गाली देने वाले मोहम्मद रिजवी को 28 अगस्त की रात गिरफ्तार कर लिया था। वो पंक्चर की दुकान चलाता है।
