न्यूज डेस्क: बिहार के कांग्रेस सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसद कुछ लोगों के कंधे पर सवार होके गांव का भ्रमण कर रहे है।
ताजा मामला बिहार के कटिहार का है। जहां कटिहार के सांसद तारिक अनवर की यह वीडियो है। दरअसल बाढ़ ग्रस्त इलाके में सांसद जी जायजा लेने पहुंचे थे। कटिहार के धुरियाही ग्राम पंचायत में बाढ़ के कारण कटाव काफी तेज हो गया था। यहां शिवनगर और सोनाखाल का जायजा लेते समय जब कटाव स्थल के समीप पहुंचे तो रास्ते में कीचड़ और पानी था। इसके बाद स्थानीय लोगों के कंधों पर चढ़कर सांसद तारिक अनवर ने कटाव क्षेत्र का जायजा लिया। कंधों पर बैठ कटाव क्षेत्र का जायजा लेने का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि सांसद एक व्यक्ति के कंधे पर बैठे हुए हैं।
कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि सांसद तारिक अनवर बाढ़ ग्रस्त इलाके में लोगों के समस्या को समझने के लिए सुदूर इलाके तक पहुंचे थे, जहां उनका तबीयत कुछ खराब होने के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ठीक से नहीं चल पा रहे थे, जिस कारण लोगों ने ही उन्हें कंधे पर उठाकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करवाया।
बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा
दरअसल कटिहार सांसद तारिक अनवर दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार में थे। इस दौरान सांसद बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। पहले तो ट्रैक्टर में चढ़कर सुदूरी इलाके तक दौरा किया लेकिन जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जमीन पर चलने की बात आई तो लोगों के कंधे पर सवार होकर बाढ़ ग्रस्त इलाके को पार किया।
लोगों ने किया अनुरोध
इस मामले में सांसद तारिक अनवर ने कहा कि कटाव क्षेत्र का जायजा लेने के लिए गये थे। रास्ते में कीचड़ और पानी आ गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि कंधे पर कटाव स्थल तक ले जायेंगे। स्थानीय लोगों के अनुरोध को वह अस्वीकार नहीं कर सके और लोगों के कहने पर कंधे पर चढ़कर कटाव क्षेत्र का जायजा लिया।
