न्यूज डेस्क: राजधानी पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। लोग इतने उग्र हो गए कि जिनके हाथ में जो मिला उसी से एक दूसरे को मारने पीटने लगे । दोनों पार्टियों के बीच जमकर बवाल मचा और खूब मारपीट हुई।
कांग्रेस-बीजेपी आपस में भिड़े
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के मंच से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए आपत्तिजनक बात कही गई थी। वहीं पीएम मोदी को के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था । इस बात पर गुस्साए एनडीए कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम तक पैदल मार्च के लिए निकले थे। वही राहुल गांधी का पुतला दहन करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी भिड़ंत हो गई और दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के अंदर से एनडीए कार्यकर्ताओं पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद एनडीए के कार्यकर्ता भी उग्र हो गए और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की।
क्या है पूरा मामला
दरअसल यह मामला वहां से शुरू हुआ ,जब कांग्रेस के नेता मोहम्मद नौशाद के द्वारा भरे मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिया गया और पीएम मोदी के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। आपको बता दे कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की सरकार वोटर अधिकार यात्रा की रैली निकाल रहे हैं। जहां बिहार के अलग-अलग जिलों में रैली निकाली जा रही है ।
इसी दौरान वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा पहुंची थी । जहां कांग्रेस नेता नौशाद ने पीएम मोदी की मां को भरे मंच पर से गाली दिया था और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। खास बात यह थी कि यह वही जगह थी जहां से राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे। जानकारी के अनुसार जिस कांग्रेस नेता ने इस तरह की अभद्र टिप्पणी की थी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन
ऐसे में बीच बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा जानकारी के मुताबिक इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोट भी आए और कई गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। यह मामला इतना उग्र हो गया की हंगामा बढ़ता चला गया।
राहुल गांधी ने किया पोस्ट
वही पटना में इस वारदात के बाद राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्टर जारी करते हुए कहा कि सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक नहीं सकते है । मारो और तोड़ो, जितना मारना तोड़ना है, हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे।

