न्यूज डेस्क: राजद नेता तेजस्वी यादव कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। जहां तेजस्वी यादव कुछ युवा लड़कों के साथ थिरकते हुए नजर आए।
तेजस्वी यादव का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पटना के मरीन ड्राइव का है। जहां तेजस्वी यादव पूरी मस्ती के मूड में नजर आ रहे है। तेजस्वी यादव युवाओं के साथ डांस करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। जो काफी वायरल हो रहा है।
वोटर अधिकार यात्रा हुई खत्म
बता दे की 1 सितंबर को वोटर अधिकार यात्रा खत्म हुई है। इस यात्रा में मुकेश साहनी, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत कई इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता शामिल हुए थे। यात्रा खत्म होते ही तेजस्वी यादव मस्ती के मूड में नजर आए। इस वीडियो में दिख रहा है कि तेजस्वी यादव को एक लड़का डांस के कुछ स्टेप सीखा रहा है, और तेजस्वी यादव उसके बताए गए स्टेप को देख के डांस कर रहे है। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कुछ सुरक्षा कर्मी भी वह मौजूद थे , जो इस नज़ारे का लुफ्त उठा रहे थे।
इस वीडियो में तेजस्वी यादव अपने डांस स्किल दिखाते नजर आ रहे है । वीडियो में तेजस्वी यादव बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर रितिक रोशन के जैसे डांस करते नजर आए।
एक्स पर किया पोस्ट
इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने शेयर करते हुए कहा की गर्मी, बारिश और असम के बीच 16 दिनों का वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि रात्रि में ड्राइव पर निकले थे इसी बीच रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी मिल गए, वो गाना गा रहे थे, आग्रह करने लगे, तो हमने भी हाथ पैर आजमाए।

