खुले नाले में गिरे दो मासूम भाई, एक की दर्दनाक मौ'त

खुले नाले में गिरे दो मासूम भाई, एक की दर्दनाक मौ’त

रांची: सदर थाना क्षेत्र की मौलाना आजाद कॉलोनी में मंगलवार को एक घटना सामने आई। घर के बाहर खेल रहे दो छोटे बच्चे अचानक पास से गुजर रहे खुले नाले में गिर गए। नाले में पानी का बहाव तेज था, जिससे दोनों बच्चे कुछ ही पलों में बहने लगे।

मां ने दिखाई हिम्मत, एक बच्चे की बची जान

बच्चों को डूबते देख उनकी मां ने बिना देर किए नाले में छलांग लगा दी। साहस दिखाते हुए उन्होंने बड़े बेटे का हाथ पकड़कर उसे बचा लिया, लेकिन तेज बहाव के कारण छोटा बच्चा उनके हाथ से छूट गया और पानी में बहता चला गया।

काफी तलाश के बाद मिला मासूम का शव

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को भी जानकारी दी गई। स्थानीय लोगों ने नाले में बच्चे की तलाश शुरू की। करीब एक से डेढ़ घंटे की खोजबीन के बाद दो साल के मासूम का शव नाले में आगे एक पाइप के पास कीचड़ में फंसा हुआ मिला।

दो सगे भाई थे बच्चे

स्थानीय निवासियों ने बताया कि नाले में गिरने वाले दोनों बच्चे सगे भाई थे। बड़े भाई की उम्र तीन साल थी, जबकि छोटे भाई की उम्र सिर्फ दो साल थी। खेलने के दौरान मिट्टी या पत्थर पर पैर फिसलने से दोनों बच्चे अचानक नाले में गिर गए।

खुला नाला बना मौत का कारण

स्थानीय लोगों और बच्चों के दादा के अनुसार, यह नाला पूरी तरह खुला हुआ है और यहां किसी तरह की सुरक्षा दीवार या गार्डवाल नहीं है। नाले के आसपास सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी है, जिससे बच्चों और राहगीरों की जान हमेशा खतरे में रहती है।

ट्रांसफार्मर भी बना खतरा

कॉलोनी में एक बिजली का ट्रांसफार्मर भी घरों के बेहद पास और असुरक्षित हालत में लगा हुआ है। लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर उसे घेरने की कोशिश की थी ताकि बच्चे हादसे का शिकार न हों, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।

स्वर्णरेखा नदी तक जाता है नाला

यह नाला काफी लंबा है और सीधे स्वर्णरेखा नदी में जाकर मिलता है। बरसात के दिनों में पानी का बहाव और ज्यादा तेज हो जाता है, जिससे खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

स्थानीय लोगों के मुताबिक, वर्ष 2006-07 में भी इस इलाके में इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पूर्व मेयर रमा खलखो ने बताया कि 2008 में कुछ पुलों का निर्माण किया गया था, लेकिन उसके बाद हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ।

नगर विकास विभाग से उठी मांग

अब स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि नगर विकास विभाग से नाले की नियमित सफाई और मजबूत गार्डवाल बनाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सवाल

रांची में इन दिनों नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज़ी से चल रही है, जिसे लेकर कई इलाकों में विरोध भी हो रहा है। लोगों का कहना है कि निगम घर तोड़ने में व्यस्त है, लेकिन शहर में मौजूद खुले और जानलेवा नालों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

Also Read: सायना नेहवाल ने लिया बैडमिंटन से संन्यास, घुटने की चोट बनी वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top