SSC छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठी…

न्यूज डेस्क: एसएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध में एक बार फिर अभ्यर्थियों ने रामलीला मैदान में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अब तक आपने छात्रों का आंदोलन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी, विरोध प्रदर्शन सिर्फ बिहार, यूपी, झारखंड तक ही देखा और सुना होगा, लेकिन इस बार छात्रों का प्रदर्शन दिल्ली तक जा पहुंचा है।

पुलिस ने बरसाई लाठी

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को एसएससी अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध किया । इस बीच कई संख्या में अभ्यर्थी रामलीला मैदान पहुंचे थे, जहां छात्र एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में प्रदर्शन कर रहे थे, प्रदर्शन के दौरान वहां पुलिस पहुंची जहां मना करने पर भी अभ्यर्थी नहीं रुके। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 44 लोगों को हिरासत में लिया और पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर जमकर लाठी बरसाई गई। अभ्यर्थियों का यह प्रदर्शन SSC परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर हो रहा है।

परीक्षा में लगातार अनियमिताएं

छात्रों का कहना है कि एसएससी की ओर से हाल ही में कराई गई परीक्षा में लगातार अनियमिताएं सामने आ रही है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों और शिक्षकों का कहना है कि एसएससी की परीक्षा में लगातार गड़बड़ियां हो रही हैं।

हाल ही में जारी हुई स्टेनो परीक्षा की आंसर-की में भी गड़बड़ी है। इसी तरह से सिलेक्शन पोस्ट के पहले पेपर में भी समस्या हुई थी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा कराने वाली एजेंसी धांधली कर रही है।

प्रियंका गांधी ने पोस्ट शेयर कर कहा

दिल्ली के रामलीला मैदान में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्टर जारी करते हुए कहा एसएससी छात्रों पर पुलिस बल प्रयोग अमानवीय और शर्मनाक है।

डरपोक सरकार की पहचान: राहुल गांधी

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्टर जारी करते हुए एसएससी छात्रों के बारे में कहा रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एसएससी छात्रों पर लाठी चार्ज करना शर्मनाक ही नहीं एक डरपोक सरकार की पहचान है ।

विवाद कैसे हुआ शुरू

बता दे कि इससे पहले अगस्त की शुरुआती सप्ताह में दिल्ली में छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस प्रदर्शन में देश के कोने कोने से सैकड़ो छात्र और शिक्षक पहुंचे थे। जहां जंतर मंतर पर नारेबाजी किया था। फिर एक बार एसएससी अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 13 की परीक्षा में मिस मैनेजमेंट को लेकर 1 अगस्त को विरोध प्रदर्शन किया गया था। बता दे कि इस परीक्षा में देशभर से कई छात्र एग्जाम देने पहुंचे थे। यह परीक्षा 24 जुलाई से 1 अगस्त तक हुई। अचानक सर्वर क्रैश हो गया और सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा था। वही अभ्यर्थियों की परीक्षा की सेंटर भी 400 500 किलोमीटर दूर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top