सायना नेहवाल ने लिया बैडमिंटन से संन्यास

सायना नेहवाल ने लिया बैडमिंटन से संन्यास, घुटने की चोट बनी वजह

न्यूज डेस्क: भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। सोमवार को उन्होंने बताया कि उनके घुटने की हालत अब ऐसी नहीं रह गई है कि वह इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का दबाव झेल सकें। सायना आखिरी बार साल 2023 में सिंगापुर ओपन में नजर आई थीं, हालांकि तब उन्होंने आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की थी।

दो साल पहले ही छोड़ चुकी थीं खेलना

एक पॉडकास्ट के दौरान सायना ने खुलासा किया कि वह करीब दो साल पहले ही प्रोफेशनल बैडमिंटन से दूर हो चुकी थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने तरीके से खेलना शुरू किया और उसी तरह अपनी शर्तों पर खेल को अलविदा कहा। इसी वजह से उन्हें कभी लगा ही नहीं कि रिटायरमेंट को लेकर कोई बड़ी घोषणा करने की जरूरत है।

जब शरीर साथ न दे, तो खेल खत्म हो जाता है

’पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी के मुताबिक, जब कोई खिलाड़ी खेलने की स्थिति में नहीं रह जाता, तो सब अपने आप खत्म हो जाता है। सायना ने कहा कि समय के साथ लोगों को खुद समझ आ जाएगा कि वह अब कोर्ट पर नजर नहीं आएंगी।

घुटने का कार्टिलेज घिसा, अर्थराइटिस ने बढ़ाई परेशानी

सायना ने बताया कि उनके घुटने का कार्टिलेज पूरी तरह खराब हो चुका है और उन्हें अर्थराइटिस की समस्या भी हो गई है। उन्होंने अपने माता-पिता और कोच को साफ तौर पर बता दिया था कि अब करियर को और आगे बढ़ाना उनके लिए संभव नहीं है।

कड़ी ट्रेनिंग अब हो गई थी नामुमकिन

उन्होंने कहा कि टॉप लेवल पर पहुंचने और बने रहने के लिए रोज 8 से 9 घंटे की ट्रेनिंग जरूरी होती है, लेकिन उनका घुटना सिर्फ 1-2 घंटे में ही जवाब देने लगता था। घुटने में बार-बार सूजन आ जाती थी, जिससे उन्हें एहसास हुआ कि अब रुक जाना ही सही फैसला है।

2016 रियो ओलंपिक बना करियर का टर्निंग पॉइंट

सायना के करियर में सबसे बड़ा मोड़ 2016 के रियो ओलंपिक के दौरान आया, जब उन्हें घुटने में गंभीर चोट लगी। इसके बाद उनके करियर का ग्राफ बदलने लगा और चोट लगातार परेशान करने लगी।

जुझारूपन की मिसाल बनी सायना की वापसी

चोट के बावजूद सायना ने हार नहीं मानी। उन्होंने 2017 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर शानदार वापसी की और एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की।

बार-बार उभरती चोट ने छीना कोर्ट से साथ

हालांकि, घुटने की समस्या पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी और चोट बार-बार उभरती रही। आखिरकार 2024 में सायना ने स्वीकार कर लिया कि खराब कार्टिलेज की वजह से अब उनका कोर्ट पर लौटना संभव नहीं है।

Also Read: WhatsApp Security : छिपा हुआ फीचर जो बचा सकता है आपको साइबर ठगी से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top