दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कार ब्लास्ट ने देश को दहला के रख दिया। बता दे कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के समीप सोमवार की शाम एक खड़ी गाड़ी ब्लास्ट हो गई। जिसमें करीबन 8 से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। फिलहाल यह ब्लास्ट कैसी हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है।
क्या है पूरा मामला
सोमवार की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर i20 कर में जोरदार धमका हुआ। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इस धमाके ने आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मचा दी। यह धमाका इतनी शक्तिशाली था कि चपेट में आए लोगों के शरीर के हिस्से काफी दूर तक जा गिरे। आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई।
आतंकी हमले की आशंका
इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक कई सबूत लगे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने अधिकारीक तौर पर इसे आतंकी घटना करार दिया है। इस मामले के तार फरीदाबाद से बरामद अमोनियम नाइट्रेट और गिरफ्तार आतंकियों से जुड़ रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आतंकी हमले के आशंका जताई जा रही है।
कई लोग हिरासत में
ब्लास्ट में जिस सफेद i20 कार का इस्तेमाल हुआ उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया । जिसमें पार्किंग से निकल रही कार में एक शख्स बैठा दिखाई दिया। पुलिस के मुताबिक कार में बैठे शख्स का नाम मोहम्मद उमर नबी था । वह पुलवामा का रहने वाला है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमर ने विस्फोटकों के साथ खुद को उड़ा लिया। पुलिस ने पुलवामा से उसकी मां और दो भाइयों को हिरासत में लिया है । पुलवामा से उसके दोस्त डॉक्टर सज्जाद और पिता को हिरासत में लिया है। पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया है।
कई राज्यों में हाई अलर्ट
दिल्ली, एनसीआर ,उत्तर प्रदेश ,हरियाणा, मुंबई और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में हाईलाइट घोषित कर दिया गया है। देश भर में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हवाई अड्डा और धार्मिक स्थानों की निगरानी का निर्देश दिया गया है। वहीं कई बड़े धार्मिक मंदिरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
