एक क्लिक में बढ़ाएं WhatsApp अकाउंट की सुरक्षा, जानें पूरा तरीका

WhatsApp Security : छिपा हुआ फीचर जो बचा सकता है आपको साइबर ठगी से

न्यूज डेस्क: आज WhatsApp दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में शामिल है। यह अब केवल चैटिंग तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह के कामों में बड़ी भूमिका निभा रहा है। ऐसे में WhatsApp अकाउंट की सुरक्षा बेहद जरूरी हो गई है।

साइबर ठगों के नए-नए तरीके

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोग लगातार नए हथकंडे अपना रहे हैं। खासतौर पर फर्जी फाइल्स, लिंक और अटैचमेंट के जरिए यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है। कई बार लोग अनजाने में ऐसी फाइल्स डाउनलोड कर लेते हैं, जिससे अकाउंट हैक होने का खतरा बढ़ जाता है।

WhatsApp का छिपा हुआ सिक्योरिटी फीचर

बहुत कम यूजर्स जानते हैं कि WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स में एक खास सिक्योरिटी फीचर मौजूद है। यह फीचर संदिग्ध फाइल्स और अटैचमेंट को अपने आप ब्लॉक करने में मदद करता है। अच्छी बात यह है कि इसे ऑन करना बेहद आसान है।

कैसे ऑन करें यह सिक्योरिटी सेटिंग

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले WhatsApp खोलें। फिर Settings में जाएं। इसके बाद Privacy ऑप्शन पर टैप करें।अब नीचे स्क्रॉल कर के Advanced सेक्शन में जाएं।यहां Strict Account Setting को सेलेक्ट करें।अब Next पर क्लिक कर इसे ON कर दें।

फीचर ऑन करने के फायदे

इस सेटिंग को चालू करने के बाद अगर कोई अनजान व्यक्ति या हैकर आपको मैलिशियस फाइल, लिंक या अटैचमेंट भेजने की कोशिश करता है, तो वह फाइल अपने आप ब्लॉक हो जाएगी। इससे आपके फोन में खतरनाक कंटेंट डाउनलोड नहीं होगा और अकाउंट हैक होने का जोखिम काफी हद तक कम हो जाएगा।सभी यूजर्स को अभी नहीं मिल रहा फीचरध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल यह सिक्योरिटी फीचर सभी WhatsApp अकाउंट्स में उपलब्ध नहीं है। लेकिन आने वाले अपडेट्स में उम्मीद है कि यह सुविधा सभी यूजर्स को जल्द मिलने लगेगी।

Also Read: एडवांस बुकिंग में ‘बॉर्डर 2’ का धमाका, 24 घंटे में रिकॉर्डतोड़ कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top