मुंबई : रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ इस हफ्ते 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 1 दिसंबर (सोमवार) से शुरू होते ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। पहले ही दिन दर्शकों की भीड़ ने सभी को चौंका दिया। कई शहरों में टिकटों के दाम 2000 रुपए से भी ज्यादा हो गए, लेकिन इसके बावजूद टिकट खरीदने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई।
2.81 करोड़ रुपये कमा चुकी है
अब तक 2डी फॉर्मेट में 25,347 टिकटें बिक चुकी हैं, जिनके लिए कुल 2507 शो तय किए गए हैं। वहीं IMAX 2D में 2,484 टिकटें बिक गई हैं, जिनके 74 शो हैं। एडवांस बुकिंग में ब्लॉक सीट्स की बिक्री जोड़कर फिल्म अब तक 2.81 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
दिल्ली के वसंत कुंज स्थित PVR Director’s Cut में टिकट की कीमत 2400 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं मुंबई के अंधेरी के PVR Icon में प्रीमियम टिकट 1610 रुपये की है। इसके बावजूद बुकिंग की रफ्तार कम नहीं हो रही है।
फिल्म की स्टारकास्ट
रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ में रणवीर के साथ अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और इसमें मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी को दिखाया गया है। कुछ समय पहले जारी ट्रेलर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।
