अफवाह: भारत में टिक टॉक पर जारी है बैन

न्यूज डेस्क: क्या टिकटोक की वापसी फिर से भारत में हो रही है। इन दिनों लोगों के बीच यह खबर काफी चर्चा में है । ऐसा कहां जा रहा कि टिक टॉक एक बार फिर भारत के लोगों के बीच आ रही है। लेकिन यह अफवाह है। सच्चाई यह है कि भारत में अभी भी टिक टॉक पर बैन लगा हुआ है। यह पूरी तरह से झूठी और भ्रमक खबर है।

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं

दरअसल इसकी ऑफिशियल वेबसाइट बिना VPN के एक्सेस होने लगी। कुछ यूजर्स टिकटॉप के वेबसाइट एक्सेस कर पा रहे थे, लेकिन वे लॉग इन करने, वीडियो अपलोड करने या देखने में असमर्थ थे। विशेषज्ञ का कहना है कि वेबसाइट का अचानक दिखना नेटवर्क-लेवल मिसकन्फिगरेशन की वजह से हो सकता है। हालांकि ऐप अभी भी Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं है।

कोई अनब्लॉकिंग आदेश जारी नहीं

Ministry of Electronics and IT के सूत्रों ने यह स्पष्ट किया है कि भारत में टिक टॉक के लिए कोई अन ब्लॉकिंग आदेश जारी नहीं किया गया है। टिक टॉक की वापसी को लेकर जो भी खबरें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से झूठी और भ्रामक हैं। यह सिर्फ लोगों के बीच एक अफवाह है। भारत में टिक टॉक पर बैन अब भी जारी है और सरकार का स्टैंड बिल्कुल क्लियर है।

क्यों हुआ यह बैन

यह एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। बैन से पहले टिक टॉक भारत में बेहद लोकप्रिय था। जनवरी 2020 तक इसके करीब 20 करोड़ यूजर्स थे। 2020 में भारत सरकार ने टिक टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स को बैन किया था। सरकार का कहना था कि ये देश की सिक्योरिटी के लिए खतरा हैं। यह फैसला उस समय लिया गया था जब लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया था। उस दौरान संबंधों में भारी गिरावट आई थी।

वही साल 2022 में पॉपुलर गेम पब जी को भी भारत से बैन कर दिया गया था। लेकिन क्राफ्टन का पब जी अगले साल बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) के नाम से सरकार से बात करने के बाद दोबारा लौटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top