न्यूज डेस्क: बारिश के मौसम में भले ही तापमान में गिरावट जरूर होती है, मौसम सुहाना हो जाता है लेकिन बारिश का मौसम जानलेवा बीमारी को भी आमंत्रित देता है।
बारिश में डेंगू ,मलेरिया ,फ्लू जैसी कई खतरनाक बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है। हम बात कर रहे है डेंगू की, जहां बारिश के मौसम में डेंगू के केस बढ़ जाते है। दरअसल बारिश के मौसम में जगह जगह पानी जम जाता है ,और इससे डेंगू मच्छर पनपते है ।
कैसे होता है डेंगू
बता दे, की डेंगू एडीज एजिप्टि (Aedes aegypti) मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर साफ पानी में पनपता है और दिन में अधिक सक्रिय होता है।
बारिश का मौसम मच्छरों के लिए अनुकूल होता है। इस दौरान मच्छर से होने वाली बीमारी डेंगू का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। हर साल जुलाई से अक्टूबर के महीने में डेंगू के मामलों में काफी बढ़ोतरी होती है।
आखिर कौन है ये मच्छर

डेंगू के मच्छर, असल में, मादा एडीज एजिप्टी (Aedes aegypti) मच्छर होते हैं। ये मच्छर डेंगू वायरस को फैलाते हैं, जो मनुष्यों में डेंगू बुखार का कारण बनता है। एडीज एजिप्टी मच्छर के अलावा, एडीज एल्बोपिक्टस (Aedes albopictus) जैसे अन्य एडीज प्रजाति के मच्छर भी डेंगू वायरस फैला सकते हैं, लेकिन एडीज एजिप्टी मुख्य वेक्टर है।
दिन में ही काटते ये मच्छर
डेंगू के मच्छर आमतौर पर दिन के समय काटते हैं। ये मच्छर साफ पानी में अंडे देते हैं।जहां पानी जमा होता है । एडीज एजिप्टी मच्छर के शरीर पर सफेद और काले रंग की धारियां होती हैं, जिससे उन्हें पहचानना आसान हो जाता है।
ये मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ पाते, इसलिए घुटनों के नीचे तक ही काटते हैं। केवल मादा मच्छर ही डेंगू वायरस फैलाती हैं, क्योंकि उन्हें अंडे देने के लिए खून की ज़रूरत होती है।
बुखार के लक्षण

डेंगू के लक्षण शुरुआती में पता नहीं चलता है । मच्छर के काटने के चार से दस दिन बाद डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई देने लगते हैं और तीन से सात दिनों तक रह सकते । ऐसे में सबसे पहला लक्षण तेज बुखार आना होता है। स्किन रैशेज, उल्टी, सर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते है। ऐसे में किसी व्यक्ति को ऐसे लक्षण दिखवाते तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता
कई लोगों को ऐसा लगता है कि डेंगू बुखार फ्लू की तरह एक दूसरे के संपर्क में आने से भी हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल यह केवल संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है। हालांकि बारिश के दिनों में सर्दी जुकाम होना आम है, जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है।
डेंगू से बचाव
- बारिश के मौसम में आसपास जल जमाव न होने दे , और घर के पास सफाई रखें
- खुले बर्तनों में पानी न रखें और बर्तनों को समय-समय पर साफ करें
- सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें
- डेंगू के मच्छर दिन में सक्रिय होते हैं इसीलिए हमेशा साफ और पूरे ढके हुए कपड़े पहने
- कुछ खाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साबुन से धोए।
