न्यूज डेस्क: कुत्ता को देखते ही या तो लोगों के मन में डर हो जाता या किसी के मन से ये यह आवाज निकलती है आह! कितना प्यारा है ।काफी लोग एनिमल लवर हैं जो शौक से कुत्ते पलते हैं। आज के समय में आपको हर घर के बाहर शेरू,टॉमी कालू नाम का दरबान जरूर देखने को मिलेगा ।
लेकिन इन दिनों कुत्तों का आतंक लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है, जहां कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हो गए हैं , और कई लोग कुत्तों का शिकार भी हुए है।
सुप्रीमें कोर्ट का फैसला

ताजा मामला दिल्ली एनसीआर का एक सामने आया था । जहां कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हो गए है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने स्ट्रीट डॉग को लेकर बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट के आदेश में ये कहा गया कि इन कुत्तों को 8 हफ्तों में सड़कों से हटाकर शेल्टर होम्स में शिफ्ट किया जाए और उन्हें सड़कों पर वापस न छोड़ा जाए। कोर्ट ने नगर निगमों को वैक्सीनेशन और शेल्टर बनाने के भी निर्देश दिए। ताकि कुत्तों के काटने और रेबीज से होने वाली मौतों को रोका जा सके।
लोगों ने जताया विरोध
कुत्ते पकड़ने का मामला दिनों दिन तूल पकड़ रहा है। जहां सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद डॉग्स लवर ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए इस फैसले को वापस लेने की मांग की। इस बीच एक नया मामला सामने आया जहां दिल्ली में कुत्ते पकड़ने की टीम आई थी। जिसका डॉग्स लवर ने विरोध किया और कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
अब आवारा कुत्तों का मामला हिंसक होते जा रहा है । जहां दिल्ली से शुरू हुआ यह मामला अब राज्य के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। जहां आवारा कुत्तों को पकड़ने का आदेश दिया गया है। इस मामले में कई लोग इसके पक्ष में भी हैं और कई लोग विरोध जाता रहे हैं।
26 हजार मामले
सूत्रों से एक आंकड़े में यह बात सामने आई है कि साल 2025 में दिल्ली में अब तक कुत्तों के काटने के 26 हजार मामले सामने आए है । वहीं हर साल कुत्ते काटने का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है। सबसे ज्यादा कुत्ते काटने का शिकार बच्चे हो रहे हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह सुनाया, लेकिन कोर्ट के फैसले को लेकर डॉग लवर में नाराजगी है।
कुत्ता काटने से क्या होता है

कुत्ता काटने से रेबीज नाम की बीमारी होती है और रेबीज खतरनाक और जानलेवा बीमारी होती है। यह एक वायरस है जो कुत्ते के लार से फैलता है और मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।यदि इसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह घातक हो सकता है। कुत्ते काटने से शरीर में बैक्टीरिया फैलती है और संक्रमण का खतरा बनता है।
