न्यूज डेस्क : हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। यह झटका चंबा जिले में महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान नहीं हुई।, लेकिन इस घटना से लोग सहम गए। हालांकि भूकंप का असर केवल चंबा तक सीमित नहीं रहा, यह झटके जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए।
भूकंप के झटके सुबह 6:23 पर महसूस किए गए और यह कुछ सेकेंड तक रहे। इस बीच लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप के झटके तेज नहीं थे ,लेकिन फिर इलाकों में एक डर का माहौल बन गया
बताते दें कि एक दिन पहले भी गुरुवार को हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल 4.4 और 3.0 दर्ज की गई थी।
क्यों आता है भूकंप?
भूकंप, जिसे भूचाल या धरतीकंप भी कहा जाता है।
यह आमतौर पर टेक्टोनिक प्लेटों की गति के कारण होता है, जो पृथ्वी की सतह के नीचे मौजूद होती हैं। जब बार-बार यह प्लेट्स टकराती हैं तो कोनी मुरने लगते हैं और ज्यादा दबाव बनने पर प्लेट्स टूटने लगते हैं और धरती से ऊर्जा बाहर निकलती है, जिससे भूकंपीय तरंग उत्पन्न होती है और धरती हिलती है।
जब भूकंप आए तो क्या करे?
जब भी भूकंप आए तो सबसे पहले लोग अपने घरों से बाहर निकाल कर किसी सुरक्षित खुले स्थान पर पहुंचे। वहीं अगर आप घर के अंदर है तो किसी मेज नीचे छुप जाए। शीशे के दरवाजे खिड़कियों से दूर रहे।
